Sheetal Kund Balaji Mandir - Didwana
श्री स्वामीजी की अध्यक्षता व संरक्षण में सिद्ध धाम श्री शीतलकुण्ड बालाजी मंदिर, जो डीडवाना शहर में स्थित है , प्राकृतिक सुंदरता लिए हुए सभी भक्तों के मनोरथों को पूर्ण करने वाला एक सिद्ध स्थान है, यहाँ प्रति वर्ष विश्व कल्याण हेतु हनुमान जयंती पर यज्ञ इत्यादि का आयोजन होता है. रक्त दान शिविर व वृक्षारोपण कार्यक्रम भी होते है. यहाँ पक्षियों के संवर्धन और संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाता है. यह स्थान आज डीडवाना नगर का एक पर्यटक स्थल बन गया है. .