Shri Janaki Vallabh Mandir - Gwalior
नागोरिया मठ का दूसरा सबसे प्राचीन स्थान , यहाँ ३५० वर्ष प्राचीन श्री जानकीवल्लभजी का मंदिर नयी सड़क, लश्कर , ग्वालियर में स्थित है, यहाँ पर भी अनेक भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के अनुरूप सनातन संस्कृति के पुनरोत्थान हेतु वर्ष में अनेक कार्यक्रम होते है फ़रवरी १९८९ में आचार्य परम पूज्य वैकुंठवासी स्वामीजी श्री केशवचार्यजी के सन्मुख भक्त समुदाय के विशेष आग्रह पर और ग्वालियर घराने की राजमाता विजयराजे सिंधिया की उपस्थिति में भगवान श्री तिरुपति बालाजी का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हुआ|