Shri Laxmi Venkatesh Devasthan - Indore
मध्य प्रदेश में नागोरिया मठ का मुख्या स्थान इंदौर शहर में है , भारत का हृदय मध्य प्रदेश जहाँ इंदौर शहर में स्थित १५० वर्ष प्राचीन श्री वेंकटेश देवस्थान है जहाँ भगवान श्री लक्ष्मी वेंकटेश युगों युगों से भक्तो पे कृपा कटाक्ष किये हुए है. यहाँ होने वाला ब्रह्मोत्सव एवं रथयात्रा महोत्सव अपने आप में एक विशिष्ट पहचान बनाये हुए है, मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु संपूर्ण भारतवर्ष में देश की सबसे बड़ी तीसरी (३) रथयात्रा श्री स्वामीजी महाराज के नेतृत्व में निकाली जाती है, इस संस्था के द्वारा वर्ष में अनेक सामाजिक, आध्यात्मिक, कार्यक्रम किये जाते है, जिनमे , ब्रह्मोत्सव, फागोत्सव , दीपोत्सव, कल्याणोत्सव , गरुड़ोत्सव, पुष्प बंगला, धनुर्मासोत्सव ( श्री गोदाम्बोत्सव), झुलोत्सव , गुरु पूर्णिमा उत्सव प्रमुख है. यहाँ योग शिविर भी रखे जाते है. इस मठ में स्थित ३५ वर्ष से निरंतर चल रही है, श्री वेणुगोपाल संस्कृत पाठशाला जहाँ निशुल्क, संस्कृत के संवर्धन हेतु छात्रावास और शिक्षा की समुचित व्यवस्था है. करीबन ४० छात्र संस्था के छात्रावास में रहकर निशुल्क संस्कृत अध्यन करते है. इसी संस्था में एक होमियोपैथी ओषधालय भी है जहाँ प्रतिदिन २०० लोग ओषधालय के द्वारा स्वास्थ्य लाभ पाते है|
विशेष रूप से यहाँ मंदिर प्रांगण में केशव गोशाला भी संचालित है|