Shri Janaki Vallabh Mandir - Ganedi

 

 

नागोरिया मठ से सम्बंधित श्री जानकीवल्लभजी का मंदिर जहाँ श्री स्वामीजी के नेतृत्व में  स्वामी श्री रामप्रपन्नचार्यजी महाराज इस स्थान का  कुशलता से संचालित कर रहे है,  यह स्थान डीडवाना से सालासरजी के बीच पड़ता है , प्रति वर्ष सालासरजी जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए , दवाइयाँ , भोजन, जलपान की समुचित व्यवस्था की जाती है , और गर्मियों में आवारा पशुओं की चारे और पानी की व्यवस्था भी संस्था की और से प्रति वर्ष की जाती है |